इस रिव्यू में यह तय करने में आसानी होगी कि आपको यह टैब लेना चाहिए या नहीं. चूंकि भारत में अभी कुछ ही कंपनियां हैं जो अच्छे टैब्स लॉन्च करती हैं. स्मार्टफोन सेंट्रिक मार्केट है, इसलिए कुछ कंपनियां यहां अपने टैब्स लॉन्च करने से बचती भी हैं.
सैमसंग ने हाल ही में भारतीय मार्केट में अपना फ्लैगशिप टैब Galaxy Tab S6 लॉन्च किया है. इस टैबलेट को कुछ हफ्ते भर यूज करने के बाद ऐसा लगता है कि कंपनी इसे ओवरऑल बेस्ट टैबलेट बना सकती थी, क्योंकि इसमें काफी संभावनाएं हैं. कई मायने में यह टैबलेट बेहतरीन है, लेकिन इसकी कुछ चीजें ठीक नहीं भी हैं.
Samsung Galaxy Tab S6 की डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी इसकी कीमत को पूरी तरह से जस्टिफाई करती है. यह टैब काफी प्रीमियम लगता है. यह काफी पतला है और इसकी बिल्ड क्वॉलिटी शानदार है. इसका वजन 420 ग्राम है और कर्व्ड ऐज की वजह से इसे होल्ड करना काफी आसान है. टैब के फ्रंट साइड में आप कम से कम बेजल नोटिस करेंगे. इस टैबलेट के साथ S Pen (Stylus) दिया गया है. टैबलेट के बैक पैनल पर इसके लिए प्लेस बनाई गई है जहां ये फिट हो जाता है. इसके लिए मैग्नेटिक पैनल का यूज किया गया है ताकि ये अपनी जगह से न गिरे.
अगर आप इसकी तुलना iPad Pro से करेंगे तो शायद आपको इसमें दिए गए बेजल्स थोड़े मोटे लगेंगे. कीबोर्ड अलग से खरीद सकते हैं और इसे अटैच करना काफी आसान है. इससे माउस भी अटैच कर सकते हैं. इसमें चार Dolby Atmos स्पीकर्स दिए गए हैं और कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है. बैक पैनल पर दो कैमरे दिए गए हैं जो कॉर्नर में हैं. एलईडी फ्लैश नहीं दिया गया है जो कंपनी को रखना चाहिए था. फ्रंट में सिर्फ एक कैमरा है और इसमें अल्ट्रा वाइड का भी ऑप्शन मिलता है. कीबोर्ड का डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी काफी सॉलिड है और इसे यूज करना भी आसान है. कीबोर्ड का लेआउट छोटा है, लेकिन इसे यूज करना आसान है. ये बैकलिट कीबोर्ड नहीं है यानी अंधेरे में कीबोर्ड लिट नहीं होगी. कीबोर्ड में एक ट्रैकपैड भी दिया गया है जो यूज करने में काफी स्मूद है. हालांकि ट्रैकपैड में आपको ज्यादा फंक्शन नहीं मिलते जो एक स्टैंडर्ड लैपटॉप दिए जाते हैं.
सैमसंग ने इस टैबलेट में Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर दिया है. इसके साथ 8GB और 6GB रैम का ऑप्शन है. स्टोरेज 256GB तक की है और इसे आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं. परफॉर्मेंस में कोई दिक्कत नहीं है. ऐप्स अच्छे से काम करते हैं और मल्टी टास्किंग भी काफी स्मूद है. अगर आप गेम फ्रीक हैं तो इसमें गेमिंग भी अच्छे तरीके से कम सकते हैं. हाई एंड प्रोसेसर और शानदार डिस्प्ले की वजह से गेमिंग के दौरान भी हमारा अनुभव अच्छा रहा है. इससे आप इंटरनेट ब्राउजिंग कर सकते हैं, प्रेजेंटेशन तैयार कर सकते हैं – साइड बाइ साइड कई ऐप्स भी यूज कर सकते हैं. आप इसके लिए S Pen का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
सॉफ्टवेयर की बात करें तो Galaxy Tab 6 में Android 9 Pie बेस्ड Samsung One UI दिया गया है. DeX मोड भी दिया गया है जिसे एनेबल करके आप इसे ट्रेडिशनल कंप्यूटर की तरह यूज कर सकते हैं. आम तौर पर इसे एनेबल करके आप कीबोर्ड अटैच करके ही यूज करेंगे तो बेहतर होगा. सैमसंग के स्मार्टफोन्स जैसे ही इसमें भी आपको फीचर्स दिए गए हैं. बिक्सबी का भी सपोर्ट है. खास बात यह है कि अगर आपके पास सैमसंग का स्मार्टफोन है तो आप इस टैब से कॉल का रिप्लाई कर सकते हैं.
Galaxy Tab S6 एक टैबलेट है लैपटॉप नहीं और इसमें दिया गया DeX भी इस टैबलेट को ऐसा नहीं बनाता है जो लैपटॉप को रिप्लेस कर ले. DeX की अपनी एक सीमा है और आप इससे वो सभी काम नहीं कर सकते हैं जो एक ट्रेडिशनल लैपटॉप से कर सकते हैं. डेक्स मोड में सभी ऐप्स काम नहीं करते हैं और शायद कंपनी धीरे-धीरे इसमें ज्यादा से ज्यादा ऐप्स का सपोर्ट देगी. आप इस मोड पर सिर्फ बेसिक काम कर सकते हैं. वर्ड के लिए आप गूगल डॉक का यूज कर सकते हैं और कई प्रेजेंटेशन ऐप्स यूज करके ऑफिस के लिए तैयार कर सकते हैं. S Pen की बात करें तो यह सटीक काम करता है. इसमे एयर ऐक्शन और ब्लूटूथ का सपोर्ट भी दिया गया है. इसे आप टैबलेट के रिमोट के तौर पर भी यूज कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर इसके बटन को प्रेस करके सेल्फी भी क्लिक कर सकते हैं.
कुल मिला कर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर मिक्स कर के यह बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है. लेकिन लिमिटेशन यह है कि इससे आप प्रोडक्ट्विटी बेस्ड काम नहीं कर सकते हैं. फोटो वीडियो एडवांस्ड एडिटिंग हो या फिर आपको कई चीजें एक साथ करनी हैं ये भी इसमें काफी हद तक मुमकिन नहीं है. बेसिक काम हो जाएगा. गेमिंग, वीडियो या फिल्में देखने के लिए, इंटरनेट और सोशल मीडिया चलाने के लिए ये शानदार है.