चार राज्यों में सबसे ज्यादा रोगी: महाराष्ट्र,गुजरात, तमिलनाडु और दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा रोगी हैं। महाराष्ट्र में रोगियों की संख्या 23,401, गुजरात में 8,541, तमिलनाडु में 8,002 तथा दिल्ली में 7,233 तक पहुंच गई है। इन चार राज्यों में कोरोना के सर्वाधिक मरीज हैं। इन चार राज्यों में 47,177 मामले अब तक कोरोना के आ चुके हैं जो देश के कुल मामलों का करीब 67 फीसदी हैं।
चारों राज्य सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बने हुए हैं। पांच राज्यों में सर्वाधिक मौतेंइसी प्रकार मौतों के हिसाब से देखें तो पांच राज्यों में सर्वाधिक हैं। इनमें महाराष्ट्र में 868, गुजरात में 513, मध्य प्रदेश में 221, पश्चिम बंगाल में 190 तथा राजस्थान में 113 मौतें हुई हैं। इन पांच राज्यों में कुल 1905 मौतें हुई हैं जो कुल मौतों का करीब 84 फीसदी हैं। महाराष्ट्र और गुजरात में लगातार इनमें बढ़ोतरी भी हो रही है।