मथुरा शहीद दिवस पर 20 से 23 मार्च तक नीफा द्वारा आयोजित समवेदना एक पहल छोटी सी के अंतर्गत पूरे भारत में लगभग 1500 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिससे इस मुहिम का विश्व रिकार्ड बनाकर गिनीज बुक में नाम लिखवाया जाए। मंगलवार को राष्ट्रपति ने वर्चूअल मीटिंग के माध्यम से सभी संस्थाओ को सम्बोधित किया। इसी के तहत रक्तदाता फाउंडेशन द्वारा अपना 50वाँ शिविर मथुरा सौंख रोड स्थिति शिशु केयर हॉस्पिटल में आयोजित डॉक्टर श्याम सुंदर गोयल एवं डाक्टर डी पी गोयल जी द्वारा संयुक्त रूप से शहीदों के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ
एडवोकेट आशीष गोयल एवं यतेंद्र फौजदार ने बताया की शिविर में कुल 67 यूनिट रक्तदान हुआ है जो की वृंदावन रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल की ब्लूड बैंक में जमा कराया गया है शिविर में महिला एवं पुरुषों से बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया रक्तदान करने वालों में राधे कृष्ण इन्स्टिटूट के छात्र एवं मनोज ,अभय ,योगेश खंडेलवाल ,रंजन दीक्षित ,प्रवीण भारती ,जय शर्मा,मनोज राणा ,राहुल,राजेश,सोनू ,प्रणय ,लोकेश, अंकित, विशाल ,मोहित ,आदि
शिशु केयर हॉस्पिटल से डॉक्टर सौरभ गोयल एवं सूची मित्तल ने बताया कि रक्तदान महादान होता है यह एक सुरक्षित प्रक्रिया है हर स्वस्थ व्यक्ति को इस मुहिम से जुड़ना चाहिए रक्तदान से जरूरतमंद के साथ साथ रक्तदानी को भी बहुत फायदे होते है ।
शुभम अग्रवाल एवं राहुल लवानिया द्वारा सभी रक्तवीरों को स्मृतिचिन्ह एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया गोविंद खंडेलवाल एवं शुभम द्वारा सभी रक्तवीर साथियों एवं सहयोगियों को धन्यवाद दिया गया एवं सभी से इसी तरह इस नेक मुहिम में सहयोग बनाए रखने के लिए निवेदन किया गया
शिविर में मुख्य रूप से गोपाल खंडेलवाल,राहुल लवानिया,सौरभ अरोरा ,अमन अग्रवाल , ,दुष्यंत वार्ष्णेय , फेरी गुप्ता, राजकुमार कुंतल एवं रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल ब्लड बैंक का पूरा स्टाफ उपस्थिति रहा।