9 नवंबर, लायन इंटरनेशनल क्लब श्रीराधा दिल्ली, डिस्ट्रिक्ट 321-A1 का तीसरा इंस्टॉलेशन सेरेमनी रूक्मणी बिहार, वृंदावन के स्थानीय होटल में हुई जिसमें सर्व सम्मति से चुने हुए लायन सुधीर शुक्ला का अध्यक्ष के पद पर शपथ ग्रहण समारोह हुआ।
कार्यक्रम में चार्टर अध्यक्षा प्रीति होरा ने बताया कि 1 जुलाई 2024 से लायन सुधीर शुक्ला ने शिक्षा, आत्मरक्षा, भोजन, वस्त्र, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में सेवा का कीर्तिमान स्थापित किया है।
मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक गवर्नर लायन एन के गुप्ता जी श्रीराधा क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रीराधा ग्रुप के सभी पदाधिकारी अध्यक्ष लायन सुधीर शुक्ला के नेतृत्व में उत्कृष्ट कार्य कर रहे है।
पूर्व अंतरराष्ट्री निदेशक लायन के एम गोयल ने चार्टर अध्यक्ष लायन प्रति होरा और सभी पदाधिकारियों के सामंजस्य से सेवा कार्य श्रेष्ठतम हो रहे है क्लब के सभी सदस्य मनोयोग से कार्य कर रहे है।
पूर्व जिला गवर्नर , वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर लायन ओंकार सिंह रेनू, लायन संदीप कुमार ने नवीनतम अध्यक्ष सहित श्रीराधा क्लब की पूरी टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की और आगामी कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।
इंस्टॉलेशन का शुभारंभ अध्यक्ष लायन सुधीर शुक्ला ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत के साथ हुआ,लायन पूनम गोयल जी द्वारा किया गया। ईश वंदना लायन मधुशर्मा, लायन ऋचा शर्मा पूनम अग्रवाल ने राष्ट्रीय गान गाया, क्लब के सिद्धांत लायन विनोद जायसवाल द्वारा बताए गए, सभी गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वल किया, लायन क्लब विश्वव्यापी कैसे सेवा कार्य करता है यह लायन रीता गुप्ता ने समझाया, पिछले कार्यकाल की सेवा कार्य का विवरण लायन प्रति होरा जी ने प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने बताया कि श्रीराधा क्लब द्वारा सभी विशेष दिनों एवं भारतीय त्यौहार को समाज के वंचित समुदाय के संग सेलिब्रेट किया गया ।
प्रतिदिन इंटरनेशनल दिल्ली श्री राधा द्वारा 250 वंचित व्यक्तियों को भरपेट भोजन करवाया जा रहा है।
प्रतिदिन औसतन 300 जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क चैकअप व दवाइयां प्रदान की जा रही है।
मानसून कार्यकाल में नोएडा व ब्रज के विभिन्न स्थानों में 5000 से अधिक वृक्षारोपण विभिन्न संस्थाओं में किया गया हैं।
10000 रूपये से पर्यावरण जागरूकता के लिए लायन रीता गुप्ता जी द्वारा बैनर के लिए डिस्ट्रिक्ट में प्रदान किए।
श्रीराधा ग्रुप में 12 नए सदस्य सम्मिलित हुए हैं ।
विवरण :-
लायन रीता गुप्ता द्वारा – 5 सदस्य
लायन पूनम गोयल द्वारा – 3 सदस्य
लायन प्रीति होरा द्वारा – 4 सदस्य
लायन सुधीर शुक्ला द्वारा – 1 सदस्य
लायन विनोद जायसवाल एवं लायन पूनम गोयल द्वारा स्वयं ने रक्तदान दे कर समाज के प्रति सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।
नवरात्र में देवी मंदिर में 151 कन्या को भोजन व दक्षिणा सेवा की गई व सभी को जूस , बिस्किट्स दिये गये ।
लायन रीता गुप्ता जी द्वारा वंचित वर्ग कन्या विवाह के लिए
51000/- नकद
वेडिंग साड़ी
इनवर्टर
वाशिंग मशीन
लायन नमिता गुप्ता द्वारा
1 AC वोल्टास
सैमसंग led TV
सैमसंग डबल डोर फ्रिज
21,000 /-नकद
लायन पूनम अग्रवाल जी द्वारा अपना घर आश्रम में पानी के लिए 70,000 की लागत से बोरिंग कराई गयी।
अपना घर आश्रम वृन्दावन में सभी प्रभु जी के लिए 100 बैडशीटस दीं गयी एवं लायन सदस्यों द्वारा समय समय पर भोजन इत्यादि करावाया जाता है।
मैत्री विधवा आश्रम वृन्दावन में सभी सदस्यों के सहयोग से सभी वृद्धमाताओं को वस्त्र प्रदान किए गए।
माध्यमिक विद्यालय गोपालगढ़ में आत्म रक्षा हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम लगातार किया जा रहा है ।
विज्ञान प्रज्ञा स्कूल ओमेक्स जरूरमंद बच्चों को 64 जोड़ी यूनिफार्म प्रदान की गई।
दीपावली पर 421 कर्मचारियों को 🎁 गिफ्ट प्रदान किए।
कोड़ी आश्रम के कोढ़ी समुदाय के 50 स्त्री पुरुषों को भोजन करवाया गया।
गौ चारा
भजन कुटी आश्रम आश्रम परिक्रमा मार्ग वृन्दावन में अनाथ गौ वंश के लिये चारे की व्यवस्था की जाती है।
लायन प्रति होरा जी द्वारा कैंसर कैंपों का आयोजन किया।
आगामी कार्यकाल में प्रशासन के दिशा निर्देशन में ट्रैफिक समस्याएं और ई रिक्शा चालकों के वर्कशॉप करवाने की योजना है।
भारत स्वच्छ मिशन के अंतर्गत ब्रज स्वच्छता के प्रति जागरूक के लिए ब्रज में रैली भी निकाली जायेगी।
वंचित वर्ग के बच्चों , महिलाओं के लिए शीतक़ालीन सत्र में ऊनी वस्त्रों का वितरण , नेत्र परीक्षण कैम्प एवं ज़रूरतमंद लोगों के लिए भोजन हेतु कई कार्यक्रम की योजना है।
पूर्व अध्यक्ष लायन विनोद गोयल जी ने वर्तमान अध्यक्ष लायन सुधीर शुक्ला को स्वागत के साथ बधाई दी और सभी कार्यभार हस्तांतरित किए।
श्रीराधा क्लब की सेवा कार्य की रिपोर्ट सेकेट्री लायन प्रीति होरा ने प्रस्तुत की, सभी स्थितियों को कार्यक्रम में पधारने के लिए लायन ललित गुप्ता जी ने धन्यवाद किया लंच के लिए आमंत्रित किया।