नई दिल्ली। निसान मोटर इंडिया ने डैटसन गो और गो प्लस के भारत चरण-छह (बीएस-6) संस्करण भारतीय बाजार में पेश किए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि डैटसन गो की शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपए से और गो प्लस की 4.2 लाख रुपए से शुरू होगी।
बयान के मुताबिक पांच सीटों वाली डैटसन गो के मैनुअल गियरबॉक्स मॉडल की शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपए और ऑटोमैटिक संस्करण (सीवीटी) की कीमत 6.25 लाख रुपए है।