शाहरुख खान ने लंबे समय से अपने किसी प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है मगर वह सोशल मीडिया के जरिए फैन्स ने जुड़े रहते हैं। कई बार उनके सवालों का जवाब भी देते हैं। इस समय में वह लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक कर रहे हैं। लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह घर में ही रहें साथ ही कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए पीपीई किट डोनेट करे। शाहरुख ने कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में फैन्स को कुछ लेसन समझाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लॉकडाउन लेसन और अपनी एक तस्वीर शेयर की है।