एंजेला मर्केल ने कहा कि पहले में 28 मार्च तक लगाए गए प्रतिबंध अब 18 अप्रैल तक जारी रहेंगे. साथ ही उन्होंने ईस्टर के मौके पर लोगों से घर में ही रहने की अपील की है.
बर्लिन: दुनियाभर के कई देश फिर से कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं. ऐसे में नियमों को सख्त किया जा रहा है और कई देशों में तो लॉकडाउन बढ़ाने की नौबत तक आ गई है. इस कड़ी में अब कोरोना मामलों को देखते हुए जर्मनी ने लॉकडाउन (Lockdown) आगे बढ़ाने का ऐलान किया है और लोगों से घर में ही रहने की अपील की गई है.
कोरोना संक्रमण (COVID19 pandemic) को फैलने से रोकने के लिए यहां 18 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही कई नई पाबंदियां लगा दी गई हैं. इसके अलावा ईस्टर पर होने वाले सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगाई गई है.