जर्मनी में बढ़ाया गया लॉकडाउन, जनता से Angela Merkel की अपील- घर से न निकलें

Spread the love

एंजेला मर्केल ने कहा कि पहले में 28 मार्च तक लगाए गए प्रतिबंध अब 18 अप्रैल तक जारी रहेंगे. साथ ही उन्होंने ईस्टर के मौके पर लोगों से घर में ही रहने की अपील की है. 

बर्लिन: दुनियाभर के कई देश फिर से कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं. ऐसे में नियमों को सख्त किया जा रहा है और कई देशों में तो लॉकडाउन बढ़ाने की नौबत तक आ गई है. इस कड़ी में अब कोरोना मामलों को देखते हुए जर्मनी ने लॉकडाउन (Lockdown) आगे बढ़ाने का ऐलान किया है और लोगों से घर में ही रहने की अपील की गई है.

कोरोना संक्रमण (COVID19 pandemic) को फैलने से रोकने के लिए यहां 18 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही कई नई पाबंदियां लगा दी गई हैं. इसके अलावा ईस्टर पर होने वाले सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगाई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *