नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कल 28 फरवरी मतलब
कि मंगलवार को कई परीक्षाओं (Examinations) का आयोजन कर रहा है. इसमें
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) 2020 और ग्रेजुएट फार्मेसी ऐप्टीट्यूड
टेस्ट (जीपैट) 2020 का आयोजन किया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें
कि सीमैट और जीपैट राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. सीमैट के आधार पर
मैनेजमेंट प्रोग्रामों और जीपैट के आधार पर एम.फार्मा प्रोग्रामों में
एडमिशन होता है. कल परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों को न्यूज18 इंडिया कुछ
जरूरी बाते बताने जा रहा है, जिनको अपना कर उम्मीदवार परेशानी से बच सकते
हैं…
सीमैट/जीपैट ऐडमिट कार्ड
अगर किसी उम्मीदवार ने किसी कारण से एडमिट कार्ड
डाउनलोड नहीं किया है तो जल्दी कर लें. साथ ही इसका एक प्रिंट आउट भी ले
लें. एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग का समय, परीक्षा केंद्र
के बंद होने का समय, परीक्षा की तारीख, परीक्षा का समय और पाली एवं परीक्षा
का स्थल सभी को ठीक से जांच लें.